1
प्लंबर – सर, नल ठीक हो गया
लेबर चार्ज 800 रुपैये..
इंजीनियर – अरे, 1 घंटे की
इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर – सर, जब मैं इंजीनियर था
तो मेरी भी नहीं थी!
Jokes : मंत्री जी के साले का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2
शादी की पार्टी में सरदार जी ने
खाने की प्लेट में टीशु पेपर रखा देख
सोचा कि ये खाने की चीज है….
जैसे ही वह खाने लगा तो….
सारे सरदार भाई एक साथ चिल्लाये….
ओये मत खा, फीका है….
3
ट्रेन में वार्निंग लिखी थी…
बिना टिकिट सफर करने
वाले यात्री होशियार!
सरदारजी इतनी लाइन पढ़ कर
jamkar बिफर गये – वाह जी,
ये कोई बात हुई बिना टिकिट
सफर करने वाला होशियार,
हमने टिकिट लिया तो हम बेवकूफ़…
Sexy Jokes : तोता और दुकानदार का खतरनाक चुटकुला
4
सरदार जी पूरी ज़िन्दगी सोचते रहे..
सोचते रहे..सोचते रहे..और
सोचते-सोचते ही मर गए कि,
अगर मेरी बहिन के 3 भाई हैं,
तो मेरे 2 ही क्यों है?
5
लड़की – बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती है
निर्मल बाबा – बेटी पराठे खाती हो क्या ?
लड़की – हां
निर्मल बाबा – कौन से तेल में बनाती हो ?
लड़की – रिफाइंड में
निर्मल बाबा – बस यही तो दिक्कत है
नवरत्न तेल में बनाया करो
कृपा आनी शुरू हो जायेगी
ठंडा-ठंडा कूल-कूल….
6
पति ने पत्नी ने से कहा –
कल सुबह में शेर का शिकार करने जाऊंगा
अगले दिन सुबह पति को दरवाजे पर देखकर
पत्नी – तुम ये बंदूक लेकर दरवाजे पर क्यों खड़े हो
पति – शेर का शिकार करने जा रहा हूं
पत्नी – तो जाते क्यों नहीं?
पति – अरे कैसे जाऊं?
दरवाजे पर कुत्ता बैठा है…
Sexy Jokes In Hindi : पति-पत्नी और टेक्नोलॉजी
Prabhat Jain
