1
संता – यार जब मैं ऑपरेशन कराने गया तो
मैं बुरी तरह डर गया था,
बंता – क्यों ?
संता – नर्स बोल रही थी कि
घबराओ मत, डरो मत, हिम्मत रखो,
जो होगा देखा जाएगा,
बंता – अबे तो इसमें डरने की क्या बात है?
संता – अबे वो ये सब डॉक्टर को बोल रही थी
Santa Banta Non Veg Jokes : संता-बंता स्पेशल चुटकुले
2
पप्पू डॉक्टर के पास गया –
पप्पू – डॉक्टर साहब, जब मैं खड़े होकर
फिर थोड़ा झुककर अपनी दायीं टांग
मोड़ता हूं तो दर्द होता है,
डॉक्टर – मतलब?
पप्पू – फिर अपनी बायीं टांग मोड़कर
कमर सीधी करता हूं, तो भी दर्द होता है,
डॉक्टर – अबे तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो?
पप्पू – तो क्या अब मैं अपना
“कच्छा” भी ना पहनूं?
डॉक्टर बेहोश
3
संता पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला – तुम यहाँ क्यों बैठे हो?
संता – जी हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाके बैठो
संता – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते
पुलिसवाला – क्यों ?
संता – क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा
Jokes : गर्लफ्रेंड का मोबाइल
4
दो लड़कियों को 5 साल की सजा हो गयी,
दोनों इतनी बातें करती कि जेलर भी पक गया
5 साल बाद जब दोनों जेल से बाहर निकलीं —
पहली – अच्छा बहन चलती हूं
दूसरी – हां ठीक है बहन,
बाकी बातें फोन पर करते हैं…
जेलर बेहोश
5
संता बंता मोटरसाइकिल तेज स्पीड में चला रहे थे,
पुलिस वाला – गाड़ी रोक
संता – क्या हुआ साहब ?
पुलिस वाला – इतनी तेज गाड़ी चलाता है
एक्सीडेंट हो गया तो ?
संता – कोई बात नहीं, भगवान हमारे साथ है
पुलिस वाला – ओ तेरी, इसका मतलब
3 आदमी एक बाइक पे…
चालान काटो साले का
Jokes : गुदगुदाने वाले मस्त चुटकुले
6
संता तपस्या करने हिमालय पर गया,
20 साल की कठिन तपस्या के बाद —
भगवान – उठो बेटा, हम प्रसन्न हुए
संता – वाह मजा आ गया भगवान
भगवान – वर मांगों वत्स
संता बुरी तरह छाती पीट कर बोला —
धत तेरे की……..
वधु मांगने के चक्कर में 20 साल से
तपस्या कर रहा हूं, और आप कह रहे हैं
“वर” मांगो वत्स….
भगवान तत्काल गायब
Prabhat Jain
