1
टीचर – संजू यमुना नदी कहां बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा?
2
सुबह एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी
ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि
वह “नाशपति ” मांग रही थी।
Jokes : गर्लफ्रेंड का मोबाइल
3
संता – आज कल मेरा दिमाग
बहुत तेज चल रहा है,
बंता – कैसे पाजी?
संता – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है,
बंता – अबे इतनी सर्दी मे एसी?
संता – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है,
वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर
4
संता बंता होटल में बैठ कर खाना खा रहे थे,
अचानक एक सुन्दर लड़की
खाना खाने आई,
लड़की उनके सामने वाली
टेबल पे बैठ गयी,
संता- ओ बंता देख वो लड़की
मुझे देख के मुस्कुरा रही है,
बंता का कातिल जवाब –
भाई ये तो कुछ भी नहीं,
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था
तो तीन दिन तक हंसा था
संता बेहोश
Jokes : गुदगुदाने वाले मस्त चुटकुले
5
6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पर
सवार होकर जा रहे थे,
ट्रैफिक पुलिस वाले ने देखा,
उसने बाइक रोकने का इशारा किया,
संता गुस्से में चिल्लाकर बोला –
अबे साले हट सामने से
पहले ही 6 बैठे हैं
अब तू कहाँ बैठेगा?
6
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने
के कारण Car में फँस गए,
पहला- एक काम करते हैं,
इंजन के रस्ते बाहर निकलते हैं,
दूसरा – नहीं डिग्गी के रस्ते
ज्यादा सही है,
तीसरा – जो करना है जल्दी करो,
बारिश होने वाली है और
Car में ऊपर छत भी नहीं है
Jokes : संता-बंता के लोटपोट कर देने वाले चुटकुले
Prabhat Jain
