GF BF Joke In Hindi :
1
बॉयफ्रेंड – एक ही कपड़े
पहन कर रोज घूमती हो
अजीब नहीं लगता?
गर्लफ्रेंड – ये मेरी
ऑफिस यूनिफार्म है
साले बेरोजगार …
2
एक लड़का उदास बैठा था
तभी उसका दोस्त आया और
पूछा भाई उदास क्यों है
लड़का – यार मेरी गर्लफ्रेंड
मुझे छोड़ कर चली गई
दोस्त – क्यों ?
लड़का – यार गलती मेरी ही थी
वो पप्पी (Kiss) मांगती रही
और मैं कुत्ते का बच्चा (Puppy)
ढूढ़ता रह गया…
3
ट्रैन में पास बैठे एक यात्री से
आदमी ने पूछा,
क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी
पर बैठ जाऊँ क्या?
यात्री – नहीं, वरना खरबूजे फट जाएंगे
आदमी – अच्छा इसमें खरबूजे हैं
यात्री – नहीं इसमें तो कीलें हैं
तरबूजे तो आपके फट जाएंगे।
4
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिड़ियाघर में
Wow monkey is sleeping
don’t disturb
सरकारी स्कूल के बच्चे – देख कल्लू
तेरा बाप सो रहा है
मार पत्थर साले को…
5
अगर बेवफाओं के सर पर
सींग होते तो मेरी वाली
जरूर बारहसिंगा होती…
6
गुरू जी नमस्ते! पहचाना.. ??
मैँ आपका शिष्य कल्लन बोल रहा हूँ।
गुरु जी – अरे ! कल्लन कैसे हो तुम ?? आज इतने सालों बाद
मेरी याद कैसे आ गई ??
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया ??”
कल्लन – गुरू जी ! फोन नम्बर ढ़ूँढ़ना
कौन सा मुश्किल था?
जब प्यासे को प्यास लगती है
तो जलस्रोत ढूँढ़ ही लेता है।
दरअसल गुरू जी हमने एक
नया रोजगार शुरू किया है।
और आपने बचपन में कहा था
कि जब भी कोई काम शुरू करना,
तो हमसे उद्घाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उद्घाटन
आप से ही कराना चाहते हैं।
गुरु जी – अतिसुन्दर ! वत्स।
बताओ कहाँ आना है
उद्घाटन के लिये हमें ?
कल्लन – गुरू जी ! आप
पुराने खंडहर के पास चार लाख
रूपया लेके आ जाईये।
आपका ‘छोटूवा’ हमरे कब्जे में है।
आज से ही ‘अपरहण’ का धंधा
चालू किया तो सोचा कि
‘उद्घाटन’ आपके शुभ हाथों से ही हो।
गुरु जी बेहोश
Jokes : इन चुटकुलों को पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Jokes : पति-पत्नी के बैडरूम चुटकुले
Hindustan Pakistan Jokes : हिंदुस्तान-पाकिस्तान के धमाकेदार चुटकुले
