1
आमिर-आलिया से
आलिया – मैंने तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
Jokes : पति-पत्नी के सबसे बेहतरीन चुटकुले
2
पप्पू – अब GST आने वाला है
आलिया – ये GST तो पहले भी था
पप्पू – तुझे GST का मतलब भी पता है
आलिया – हाँ पता है
पप्पू – क्या है ?
आलिया – GoodNight SweetDreams TakeCare…
3
पप्पू – मेरे को एक बात कहनी है
आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है
पप्पू – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी
आलिया – नहीं, बिल्कुल भी नहीं
पप्पू – क्यों?
आलिया – तू पागल है क्या?
कॉफी कितनी गर्म होती है
मेरे पैर जल जाएंगे…
Diwali Special Jokes : दिवाली के धमाकेदार चुटकुले
4
टीचर – एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ??
पप्पू – आलिया भट्ट
टीचर ने डंडा निकाला और पप्पू से
पूछा इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा – सर ये तोतला है,
ये बोल रहा है -“आर्यभट्ट”
5
राहुल – ये आपके पैर खेत में
गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान – साब मिटटी है न खेत में इसलिए
राहुल – ओह्ह चिंता मत करो,
हमारी सरकार आयी तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे
किसान बेहोश
Jokes : धरती से स्वर्ग तक सड़क
6
पप्पू हंसते-हंसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – पप्पू, सीट पर खड़ा हो जा,
मैं यहां पढ़ा रहा हूं और तू हंस रहा है
पप्पू – माफ़ कर दो मास्टर जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता,
कि तू क्यों हंस रहा था? ताकि सब हंस सकें।
राहुल – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था
मास्टर बेहोश
Source – Google Jokes
Prabhat Jain
