1
ससुर – मेरी बेटी का ख्याल रखना,
इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए।
दामाद – ठीक है प्याज मैं काट दूंगा,
पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे…
2
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को चिट्टी लिखी
जब दोनों मिले
लड़की- मैं रोज तुम्हारी चिट्ठी पे
लगे टिकट को Kiss करती हूं
लड़का – क्यों जान?
लड़की – क्योंकि उसे तुमने
अपने होठों से लगाया होगा
लड़का – पर मैंने तो उसे अपने
कुत्ते की नाक से चिपकाया था…
लड़की बेहोश
3
पति – क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
पत्नी – मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा…!!!
4
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया…
वह तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था
कि अचानक उसे याद आया…
बिजली तो दो दिन से बंद है।
वो वापस उठकर हंसते हुए बोला –
साला याद नहीं आता तो
आज मर ही जाता…
5
इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir,
हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है
जिसकी सहायता से आप
दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह !
क्या बात है… क्या चीज है वह?
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
6
संता एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया,
संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ
वापिस आया और बोला –
साले मरवाएगा क्या?
ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है…
इंसानो का ही नहीं अल्कोहल से बंदरों का भी है पुराना रिश्ता
ज़रा छुपकर पढ़ना, पति-पत्नी के एडल्ट चुटकुले
Jokes : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के सबसे शानदार चुटकुले
