Jokes In Hindi :
1
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा…
Jokes : लवर्स के रंगीले चुटकुले
2
लड़की – दुकानदार से
भैया सेब कैसे दिए?
दुकानदार – 100 रुपए के 10
लड़की – भैया ये तो बहुत ज्यादा हैं
कुछ करो न
दुकानदार – ठीक है मैडम,
सिर्फ आपके लिए
80 रुपए के 8 लगा दूंगा
लड़की – थैंक्यू सो मच, दे दो
दुकानदार खुश
3
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’
Munna Circuit Jokes : मुन्ना-सर्किट के धमाकेदार चुटकुले
4
एक बच्चा घर से गायब हो गया
किसी उस बच्चे की फोटो को
व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया
और बच्चे को ढूढ़ने की अपील की
शाम होते ही बच्चा घर आ गया
लेकिन आज एक साल हो गया
बच्चे की फोटो अभी भी फॉरवर्ड हो रही है
अब बच्चा जहां भी जाता है तो
लोग पकड़कर घर छोड़ जाते हैं…
5
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी.. पेज नंबर 14 से लेकर
पेज नंबर 22 तक..
टीचर बेहोश
Jokes : बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के मस्ती भरे चुटकुले
6
टीचर- बच्चों कोई ऐसा
वाक्य सुनाओ जिसमें
हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी
सभी का प्रयोग हो..
पप्पू- सर..
‘इश्क दी गली विच No entry’
टीचर बेहोश
