1
बेटा मुंह चिड़ा के दरवाजे पे बैठ गया
बापू – इब के हो गया ?
बेटा – स्कूल ने लिकाड दिया मन्ने
बापू – इब के कर दिया?
बेटा – अरे मास्टर ने पूछ्या
3 + 5 कितणे होवे हैं
में बोल्या 8
फिर मास्टर बोल्या 5 + 3 कितणे होवे हैं
बाबू – रे सुसरे इसमें फर्क के है
बेटा – बापू मैं भी तो यही बोल्या था
बापू बेहोश
Diwali Special Jokes : दिवाली के धमाकेदार चुटकुले
2
एक हरियाणा रोडवेज में
ताऊ -मैं बीड़ी पी लूँ भाई
कंडक्टर – टिकट लिया है ताऊ तूने ?
ताऊ – हाँ टिकट तो ले लिया
कंडक्टर – फिर मुझे क्या मतलब
तू बीड़ी पी या जहर
3
हरियाणा के एक बाग़ में एक
प्रेमी-प्रेमिका का जोड़ा बेंच पे बैठा था ।
प्रेमिका बोली – तुम बहुत “Cool” हो ।
प्रेमी बोला – तुम भी बहुत “Hot” हो ।
तभी पीछे से एक ताऊ आवाज आई
“मैं तो न्यूं कहूँ कि दोनू ब्याह कर ल्यो
बालक गुनगुना पैदा होवेगा”…
4
नाई – ताऊ, तेरे बाल छोटे करणे हैं के?
ताऊ – होर के तू बड़े बी करदे है
GF BF Diwali Jokes 2019 : दिवाली स्पेशल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जोक्स
5
ताऊ मास्टर से – मेरा छोरा पढ़ाई मैं कैसा सै?
मास्टर – चौधरी जी, न्यू समझ ले
आर्यभट्ट नै ज़ीरो की खोज जरूर
इसके ही खातर करी होगी।
ताऊ बेहोश
6
जाट नया फ़ोन लेकर आया,
उसने अपने दोस्त का नंबर डायल किया तो,
वो एक छोरी ने उठाया – हेलो!
जाट – कोण बोला है?
छोरी – मैं राधा बोलूं हूँ।
जाट – आरा यो तो, कृष्ण की घरवाली का
नंबर मिल गया, सॉरी माता।
Funny Pappu Jokes : पप्पू के मजेदार चुटकुले
7
जज – रे तू तीसरी बार अदालत आया है,
तने शर्म कोनी आती?
आदमी – तू तो रोज़ आवे है,
तने तो डूब के मर जाना चाहिए फेर।
जज बेहोश
Prabhat Jain
