1
वेटर (खूबसूरत लड़की को देखकर) –
आप क्या लेंगी मैम
लड़की – मुझे मिर्ची वाली डबल रोटी ला दो
वेटर – मैम एक बार फिर सोच लीजिए
लड़की – अरे बोला ना मिर्ची वाली डबल रोटी ला दो
लड़का – . . . . भाई इसे पिज्जा ला दे
कल ही गाँव से आई है
Jokes : पिता-पुत्र के धमाकेदार चुटकुले
2
बॉयफ्रेंड – कल तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आयी?
गर्लफ्रेंड – क्योंकि कल हमारे घर,
ब्यूटीफुल ट्रेजडी हो गई थी
बॉयफ्रेंड – ब्यूटीफुल ट्रेजडी मतलब?
गर्लफ्रेंड – इतना भी नहीं पता,
ब्यूटीफुल ट्रेजडी मतलब
सुन्दर काण्ड
3
किसी ने एक बार कहा था कि
पेड़ के नीचे हमें शीतल छाया मिलती है
तीन दिन हो गए पेड़ के नीचे बैठे-बैठे
ना तो शीतल आई ना छाया…
Jokes : पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले
4
बॉयफ्रेंड – तमन्ना थी की
तेरे हाथो का रुमाल बन जाऊं,
गर्लफ्रेंड – अच्छा, सच्ची?
बॉयफ्रेंड – हां, लेकिन तेरा जुखाम देखा
तो इरादा बदल गया…
गर्लफ्रेंड बेहोश…
5
गर्लफ्रेंड – रोमांटिक मूड में
तू जहां-जहां चलेगा,
मेरा साया साथ होगा
बॉयफ्रेंड – मुझे तो पहले ही लगता था
कि तू भूतनी हे…
6
एक लड़की एक लड़के से
व्हाट्सप्प पे चैट कर रही थी,
लड़का – हैल्लो,
लड़की – हाय, क्या कर रहे हो?
लड़का – मैं एक खूबसूरत लड़की से बात कर रहा हूँ,
लड़की – वाओ तुम कितने स्वीट हो,
लड़का – हाँ वो खूबसूरत लड़की काफी देर से
रिप्लाई नहीं कर रही
तो सोचा तुझसे ही बात कर लूँ
Jokes : लवर्स के रंगीले चुटकुले
