1
जज औरत से – हां तो बताइए,
आपके तलाक की ज़मीन क्या है ?
औरत – ज़मीन, शहर के बीचों-बीच एक
बहुत बड़ा बंगला है और उसके
पास थोड़ी सी खाली ज़मीन है।
जज – नहीं – नहीं, मेरे कहने का मतलब है कि
तलाक़ के लिए ग्राउंड्स क्या है?
औरत – ग्राउंड तो बंगले के पास ही है
पर ज्यादा बड़ा नहीं है।
जज – आप समझ नहीं रही है
मैं आधार की बात कर रहा हूं?
औरत – आधार कार्ड तो बना हुआ है पर
उसका कैमरा अच्छा नहीं था तो
फोटो अच्छी नहीं आई
जज – अरे, तलाक की नींव क्या है?
औरत – नींव बहुत गहरी है आप फ़िक्र न करे
जज – देवी जी, आप तलाक़ क्यों लेना चाहती है ?
औरत – तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं
जज औरत के पति से – आपके अपनी पत्नी से
तलाक लेने की वजह क्या है?
पति – यही मगज़मारी जो अभी
आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है
जज की आंखों में आंसू आ गए…
Marriage Jokes In Hindi : शादी वाले चुटकुले
2
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई
“सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
पत्नी (गुस्से में) – तुम हमेशा तौलिये के बिना ही
क्यों जाते हो? अब नाश्ता बनाऊं
या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं… नहाने के बाद वाइपर
भी नहीं मारते तुम, कल तो लाइट भी बंद नहीं की….
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो और
पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी
पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है,
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गई
तो फिसल कर गिर गई और 3 दिन नहीं आई,
कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके…
पति (मन में सोचते हुए) – तौलिया मांग कर
गलती कर दी या शादी करके…
3
एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टांगा
“I am the Boss, Don’t Forget
And remain in your limits”
जब बॉस लंच से वापिस आया तो
टेबल पर एक नोट देखा, उसमें लिखा था
“आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी,
और कह रही थी आपको कह दें कि,
जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो
शाम को वापिस ले आएं…
Jokes : मरी हुई बीवी के चुटकुले
4
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले
एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और
सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा
“हैल्लो जान!! पहचान गए ना? शाम को मिलो, “आई लव यू।”
दुकानदार ने पूछा – ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस-पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे।
इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं…
दुकानदार बेहोश
5
साइकिल वाले ने एक आदमी को
टक्कर मार दी और बोला
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी
और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला – अरे आज छुट्टी है तो
साइकिल चला रहा हूं,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं
आदमी बेहोश
Jokes : अजब-गजब चुटकुले
6
दुकानदार – बताइए जनाब क्या चाहिए ?
ग्राहक – अपने होने वाली बीवी के
कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार – उसे ऊपर से नीचे तक देखकर
भाईसाहब, यहीं खाओगे या पैक कर दूं?
ग्राहक बेहोश
Prabhat Jain
