1
शाम को बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था,
गर्लफ्रेंड – देखो कितना गन्दा जमाना आ गया
वो लड़का दूसरे लड़के को “फ्लाइंग किस” कर रहा है,
उसे देखकर बॉयफ्रेंड की बुरी तरह हँसी छूट गयी,
बॉयफ्रेंड लड़की के कान में धीरे से बोला –
अरे पगली,
वो “फ्लाइंग किस” नहीं है,
वो लड़का अपने दोस्त से बीड़ी माँग रहा है
लड़की का भी हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया
Joke : पप्पू के खतरनाक चुटकुले
2
एक लड़का चाइनीस लड़की से शादी कर लाया,
जैसे ही अपनी माँ के पास पहुंचा,
मां डरकर बोली – अरे बेटा ये क्या ले आया?
बेटा खुशी से उछलकर बोला –
मां आपने ही तो कहा था कि ,
घर आते हुए चीनी ले आना
3
पिंकी – इंस्पेक्टर साहब,
एक लड़के ने मुझे Kiss कर लिया
इंस्पेक्टर – जब वो Kiss कर रहा था,
तो तुमने रोका क्यों नहीं?
पिंकी – कैसे रोकती साहब,
मैंने मेहँदी लगायी हुई थी
इंस्पेक्टर काफी देर सोचकर बोला –
अगली बार मेहँदी कब लगवाओगी
Jokes : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के नशीले चुटकुले
4
अंकल – बेटा क्या करते हो?
पप्पू – अंकल मैं “बाबू” हूँ
अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ?
पप्पू – नहीं अंकल मैं “बाबू” हूँ
अंकल – अबे तू है क्या?
पप्पू – अरे अंकल, मैं “बाबू” हूँ आपकी बेटी का,
आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – “मेरा बाबू”
अंकल बेहोश
5
एक लड़की पहली बार
सिनेमा हॉल में मूवी देखने गयी,
लड़की – एक टिकट देना,
टिकट वाला – सॉरी मैम,
लड़की – क्या हुआ?
टिकट वाला – मैम आप लेट हो गयीं,
हाउसफुल हो चुका है,
लड़की – ओके, चलो कोई बात नहीं,
आप ऐसा करो मूवी पेनड्राइव में डाल दो
Jokes : गर्लफ्रेंड की खुशबू
6
गर्लफ्रेंड – जानू कल मेरा बर्थडे है
बॉयफ्रेंड – वाओ सो क्यूट ,
गर्लफ्रेंड – जानू आप मुझे क्या गिफ्ट दोगे ?
बॉयफ्रेंड – जो तुम कहो मेरी जान
गर्लफ्रेंड – क्या तुम मेरा
बचपन वापस दे सकते हो
बॉयफ्रेंड – बचपन तो नहीं लेकिन
एक बच्चा जरूर दे सकता हूँ
गर्लफ्रेंड – भाग ठरकी कमीना
