1
भिखारी – मैं बहुत गरीब हूँ
मेरे पास सिर्फ एक पाई है
आदमी – तुम्हारे पास खाने के भी पैसे नहीं है?
भिखारी – नहीं सिर्फ एक पाई है
आदमी – अगर मैं तेरी जेब में 3 पाई
और रख दूं फिर तुम खुश रहोगे ना?
भिखारी – नहीं फिर तो मेरी जेब ही फट जाएगी
आदमी – कैसे
भिखारी – अरे जेब में चार पाई कैसे आएगी?
Dirty Jokes Part 2 : डॉक्टर-मरीज के चुटकुले
2
आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस – बाहर निकल साले
आदमी – माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस – साले दारू पी के
गाड़ी चलाता है? मुंह खोल…
आदमी – अरे नहीं साब,
पहले से खूब पी रखी है
और कितना पिलाओगे…?
3
टमाटर और प्याज की गहरी दोस्ती थी
टमाटर – तुझे खाने के बाद मुंह
से बदबू क्यों आती है?
प्याज – मैं नहाती नहीं हूँ ना
टमाटर – क्यों नहीं नहाती
प्याज – अरे कैसे नहाऊं?
कपड़े उतारते-उतारते ही
शाम हो जाती है…
Jokes : संता-बंता के लोटपोट कर देने वाले चुटकुले
4
बच्ची – मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो?
मम्मी – बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची – लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी – क्या करोगी ?
बच्ची – मैं दादी के गालों की
सिलवटें मिटा के आती हूं…
5
पप्पू ने मंत्री के ऑफिस के सामने
साईकिल खड़ी कर दी
गार्ड – यहां से साईकिल हटा
पप्पू – क्यों भाई
गार्ड – अरे ये VIP इलाका है
यहां बड़े-बड़े मंत्री आते हैं
पप्पू – कोई बात नहीं
मैंने साईकिल में
ताला लगा दिया है
Husband Wife Jokes : पति पत्नी के बेहद फनी चुटकुले
6
लड़की दुखी होके डॉक्टर के पास गयी
लड़की – डॉक्टर साहब, मेरा पूरा
सर दर्द कर रहा है
डॉक्टर – ओह, फिर तो
सिटी स्कैन करना पड़ेगा
लड़की – अरे दर्द मेरे सर में है..
पूरी सिटी को स्कैन करने की
क्या जरुरत है ?
डॉक्टर बेहोश…
Prabhat Jain
