Husband Wife Jokes In Hindi :
1
पत्नी – तुम दिन भर दूसरी
महिलाओं को देखते रहते हो
पति – अरी भाग्यवान ऐसा तो
कुछ भी नहीं ऐसा नहीं है
पत्नी – जानते हो गधा कभी
अपनी वाली के अलावा
दूसरी की तरफ नहीं देखता
पति – तभी तो उस कमबख़्त
को, गधा कहते हैं…
पत्नी बेहोश
Jokes : तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
2
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में
क्या फर्क होता है
पप्पू – गुरु जी, यदि
कंडक्टर सो गया तो
किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया,
तो सबका टिकट कटना पक्का है
मास्टर बेहोश
3
टीचर – दुनिया में दो सबसे बड़े
नेटवर्क कौन-कौन से हैं ?
पप्पू – जी सबसे बड़े नेटवर्क हैं –
- ईमेल
- फीमेल
साला पलक झपकते ही
इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं
टीचर अभी तक कोमा में है….
Jokes : बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मस्ती
4
माँ से बड़ी दुनिया में,
कोई अलार्म बनी ही नहीं है
7 बजे उठाने को कहो तो
6 बजे उठाकर कहती हैं
“8 बज गए उठ जा”
5
लड़का – हर सन्डे के दिन आपके चेहरे
पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की – अरे मैं हर सन्डे होली
खेलती हूं
लड़का – क्यों?
लड़की – अरे हमारे स्कूल में
टीचर ने बताया है कि
“Sunday मतलब Holiday”
Joke : पप्पू के खतरनाक चुटकुले
6
बाप – एक काम ढंग से नहीं करता
बेटा – सॉरी पापा
बाप – कुत्ता देखा है तूने
बेटा – हाँ
बाप – वैसी ही शक्ल है तेरी
बेटा – पर पापा, मम्मी तो कल
कह रही थी कि तू एक दम
पापा जैसा दिखता है…
