अवसाद एक ऐसी बीमारी (Easiest Ways To Prevent Depression) जिसके होने का पता नहीं चलता लेकिन जब इंसान उस बीमारी से टूट चूका होता हैं या आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा लेता है तब पता चलता है की वह इंसान अवसाद का शिकार था | सबसे चिंताजनक बात ये है की अवसाद के मामले में भारत दुनिया में no. 1 है भारत में अवसाद के 5.66 करोड़ मरीज़ हैं इसके बाद नम्बर आता है चायना का फिर अमेरिका का, क्या कारण है की भारत में अवसाद के रोगी बढ़ते जा रहे है | क्या है अवसाद ? कैसे होता है अवसाद ? क्यों होता है अवसाद (Easiest Ways To Prevent Depression) ? अवसाद हो जाये तो क्या करे ? और अवसाद ना हो इसके लिए क्या किया जाये ? इन सब सवालों का जवाब
देने के लिए टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ ने विशेष बात की इंदौर की प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सिक और काउंसलर यामिनी रमेश
Late Sleeping Disease : देर रात तक जागने वालों को हो सकती हैं ये घातक बीमारियां
घर-घर में फ़ैल रहे डिप्रेशन से बचाव के सबसे आसान तरीक़े
घर-घर में फ़ैल रहे डिप्रेशन से बचाव के सबसे आसान तरीक़ेआज भारत में 5 करोड़ से ज़्यादा मरीज़ हैं और डिप्रेशन के कारण सबसे ज्यादा आत्महत्याएं भी भारत में ही होती हैं | आखिर कैसे होता है डिप्रेशन क्या लक्षण हैं कैसे इसका इलाज किया जाये और डिप्रेशन हो ही ना इसके लिए क्या किया जाये इन सबकी विस्तृत जानकारी इंदौर की प्रसिद्द काउंसलर होम्योपैथिक डॉक्टर यामिनी रमेश द्वारा दिया गया | देखिये टैलेंटेड इंडिया पर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी अवसाद पर ख़ास बातचीत |
Talented India News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 29 जनवरी 2020
Kidney Disease से परेशान लोग जरूर पढ़ें
चीन के Coronavirus का इलाज India के पास
-Mradul tripathi
