क्रिसमस आने वाला है, ऐसे में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं| घर की सजावट और गिफ्ट्स के साथ एक और महत्वपूर्ण चीज होती है खाने-पीने की तैयारी| बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद की चॉकलेट, केक और कूकीज़ बनाई जाती है| आज हम आपके लिए ऐसी ही कूकीज़ बनाने की विधि लेकर आए हैं, जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करेंगे|
कूकीज़ बनाने की विधि के लिए आवश्यक सामग्री :
चीनी -1 कप
दूध – 1/2 कप
मक्खन -1/2 कप
पीनट बटर – ¼ कप
कोको – 2 टेबल स्पून
ओट्स -1 कप
वनीला एसेंस – 1 टी स्पून
कूकीज़ बनाने की विधि :
सबसे पहले एक बर्तन में चीनी लें और उसमें मक्खन और दूध डालकर मिलाएं| अब इसे 10 मिनट के लिए ठंडा होने रख दें|अब एक बर्तन में ओटमील, कोको पाउडर, पीनट बटर और वनीला एसेंस मिलाकर दूध का मिश्रण डालें| अब एक बैटर को अच्छे से सेट होने के लिए सांचे में डालें और एक प्लैटर पर रखकर फ्रिज़र में रखें|
क्रिसमस पर बनाएं टेस्टी ऑरेंज केक
खून बढ़ाए और ठंड से बचाए ये हलवा
सर्दियों में खाएं गर्मागर्म अजवाइन के पराठे

4 Comments
Pingback: Simple Steps to Prepare Your Home for Christmas : क्रिसमस की तैयारी
Pingback: Dalia Alsi Laddoo Recipe In Hindi : Dalia Alsi Laddoo Benefits In Hindi
Pingback: Christmas 2018 : 5 Important Things For Christmas Celebration
Pingback: Chocolate Dust Ice Cream Recipe In Hindi : Easy Recipe Chocolate Dust Ice Cream