सभी दुल्हनों की ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी में सबसे सुंदर और अलग दिखें | शादी के दिन जितना समय तैयार होने में लगता है, उतना ही समय यह तय करने में भी लगता है कि दुपट्टा कैसे ओढ़े| यदि आपकी या आपके घर में किसी की शादी होने वाली है और आप भी यह सोच रही हैं कि शादी वाले दिन कैसे लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करें तो आज हम आपकी यह दुविधा आसान कर देते हैं|
घूंघट वाला दुपट्टा
शादी में कई बार ऐसी रस्मे भी आ जाती हैं, जिनमें घूंघट लेना जरुरी होता है| यदि आपको पहले से पता है कि ऐसा कुछ आपकी शादी में भी हो सकता है तो बेहतर होगा कि आप दुपट्टे का घुंघट लें| आप घूंघट ले रही हैं तो बहुत अधिक मोटे दुपट्टे की जगह पर झीने कपड़े वाला हल्का दुपट्टा भी चुन सकती है|
यू स्टाइल वाला दुपट्टा
ये स्टाइल वैसे तो बेहद पुराना है, लेकिन फैशन में हमेशा सदाबहार है| इसे आप नया और कुछ अलग लुक देकर भी कैरी कर सकती हैं| इसके लिए दुपट्टे के दोनों सिरों को दुल्हन चाहे तो अपनी चूड़ी या कलीरे में बांध सकती हैं, वहीं दोनों तरफ से दुपट्टे को पिनअप करके भी पहना जा सकता है|
कैजुअल स्टाइल वाला दुपट्टा
आप चाहे तो शादी के अन्य कार्यक्रम में कैजुअल स्टाइल वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं| इसमें दुपट्टा सिर पर रखने की जरूरत नहीं है| इसमें साड़ी की तरह प्लेट्स बनाकर स्ट्रेट प्लेट्स को किसी कमरबंद के साथ पहनकर भी नया और अच्छा लुक मिल सकता है|
साड़ी स्टाइल वाला दुपट्टा
इस स्टाइल के साथ आप साड़ी लहंगे दोनों में दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं| यदि आप चाहती है कि आपकी जूलरी का लुक अच्छा आए और इसके साथ ही आप काफी कंफर्टेबल भी महसूस करें, तो इस स्टाइल में दुपट्टा ले सकती हैं|
बालों को दें कुछ अलग अंदाज़, अपनाएं ये हेयरस्टाइल
त्यौहारी सीजन में माधुरी दीक्षित से सीखें ड्रेसिंग
सर्दी में भी रहे फैशनेबल व स्टाइलिश

2 Comments
Pingback: Cape Saree Is In Trend In Winter Wedding : Fashion Tips In Hindi
Pingback: Top 5 Hair Colour Trends In 2019 : Some Colour Shades That Will Remain In Trend