1
गर्लफ्रेंड – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
बॉयफ्रेंड– ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
गर्लफ्रेंड – क्या तुम शादी शुदा हो ?
तुमने मुझे धोखा दिया ?
बॉयफ्रेंड – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है
Jokes : बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के सुपरहिट चुटकुले
2
एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पे खड़ी थी
आदमी – कहाँ जाना है मैडम आपको
लड़की – भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है
आदमी – 21 नंबर की
फिर वो आदमी वहां से चला गया
1 घंटे बाद
आदमी – मैडम आप अभी तक गयी नहीं ?
लड़की – अरे 18 बसें जा चुकी हैं
2 और चली जाएं
फिर 21 नंबर की बस आएगी
आदमी बेहोश
3
न्यू ईयर के दिन –
संता – भाई सिगरेट दियो
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हां तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा
तेरे से तो ले सकता हूं
दे जल्दी..
Joke : पति-पत्नी के गुदगुदाने वाले चुटकुले
4
गर्लफ्रेंड – जानू मैं दिखने में कैसी लगती हूँ
बॉयफ्रेंड – एकदम अप्सरा, खुदा ने तुमको
फुरसत में बनाया होगा
गर्लफ्रेंड – सच्ची जानू
बॉयफ्रेंड – हां, क्योंकि फालतू के काम
फुरसत में ही किये जाते हैं
ब्रेकअप…
5
लड़की पहली बार स्कूटी में पेट्रोल भरवाने गयी
लड़की – भैया एक लीटर डाल दो
पेट्रोल वाला – ठीक है
लड़की – भैया कितने रूपये लीटर है
पेट्रोल वाला – 66.45 rs है मैडम
लड़की – भैया सही सही लगा लो
वो बगल वाले तो 55 का दे रहे हैं
बेचारा पेट्रोल वाला बेहोश..
ये Jokes पढ़ कर नहीं रोक पाओगे हंसी
6
लड़की डॉक्टर के पास गयी
लड़की – डॉक्टर साहब मेरा
सिर दर्द कर रहा है
डॉक्टर – ओह, सिटी स्कैन करना पड़ेगा
लड़की – अरे दर्द मेरे सिर में है…
पूरी सिटी को स्कैन करने की क्या जरुरत है ?
डॉक्टर बेहोश
