कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार एक यात्री को सोमवार सुबह सीआईएसएफ ने कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया| जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री फोन पर किसी से विमान को उड़ाने की बात कर रहा था, जिस वजह से उसे तुरंत हिरासत में लिया गया| आरोपी यात्री आज सुबह की फ्लाइट से कोलकाता से मुंबई जा रहा था|
यात्री की पहचान जे पोद्दार के रूप में हुई है| इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है| पुलिस इस आरोपी की जानकारी जुटाने में लगी हुई है| इसी के साथ पुलिस उस व्यक्ति को भी हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है, जिससे वह बात कर रहा था|
जानकारी के अनुसार, जेट एयरवेज की कोलकाता से मुंबई जा रही फ्लाइट में आतंकी होने से जुड़ी धमकी के बाद सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया| जिसके बाद एक 22 वर्ष के युवक को हिरासत में लिया गया| जब आरोपी फोन पर पर धमाके की बात कर रहा था तो उसकी ये बातचीत उसके पास बैठे एक और यात्री ने सुन ली और क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दे दी| वह बार-बार ‘टेररिस्ट’ शब्द का जिक्र कर रहा था|
आरोपी युवक ने अपने फोन को काले रंग के कपड़े में छुपा रखा था| फ्लाइट रनवे पर थी, जब पायलट को इस बारे में पता चला और उसने प्लेन को सेफ पार्किंग एरिया में ले जाने का फैसला किया| क्रू ने यह बात एयरपोर्ट के अधिकारियों तक भी पहुंचाई| तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ अधिकारियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया|
Video: जेट एयरवेज के विमान में सवार यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून
इलाहाबाद से आई फ्लाइट को वाटर सैल्यूट
बेड़े में शामिल होंगे सैकड़ों नए विमान

1 Comment
Pingback: Jet Airways Pilot strike - सैलरी न मिलने पर जेट एयरवेज़ की 14 उड़ानें रद्द - Talented India