आंधी-तूफ़ान का असर दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं, बल्कि मंगल ग्रह पर भी है। मंगल ग्रह पर भीषण धूलभरी आंधी चल रही है, जिस वजह से नासा का ऑपरच्युनिटी रोवर ठप पड़ गया है। इस वजह से नासा के खोजी अभियान पर कुछ समय के लिए रोक लग गई है। नासा के अनुसार, अचानक धूल भरी तेज आंधी चलने से लाल ग्रह पर सूरज की किरणों का रास्ता अवरोधित हो गया है।
मंगल ग्रह पर करीब 1.4 करोड़ वर्ग मील (3.5 करोड़ वर्ग किलोमीटर) इलाके में धूल के गुबार की परत बिछ गई है। नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी में ऑपरच्युनिटी रोवर के प्रोजेक्ट मैनेजर जॉन कालास ने बताया कि यान को मंगल ग्रह पर परसिवरेंस वैली नाम की जगह पर देखा गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात की चिंता है, लेकिन उम्मीद है कि आंधी जल्द खत्म हो जाएगी। इसके बाद रोवर फिर से संपर्क करने में सक्षम होगा।
For additional information and updates on the current #Mars dust storm, visit: https://t.co/OgIBTXk2Y8. #GoOppy! pic.twitter.com/LX5D7KQryY
— NASA's MAVEN Mission (@MAVEN2Mars) June 13, 2018
सबसे पहले 30 मई को आंधी का पता चला था। आखिरी बार 10 जून को संपर्क हुआ था। मंगल पर जीवन का पता लगाने के लिए ऑपरच्युनिटी और स्पिरिट नामक दो रोबोटिक यानों को वर्ष 2003 में प्रक्षेपित किया गया था। दोनों एक वर्ष बाद मंगल की धरती पर पहुंचे थे।
Two views from the @MarsCuriosity rover show dramatic increase in dust inside #Mars' Gale Crater over three days (June 7 – 10). Major #Martian dust storm has continued to grow in size and intensity since then. pic.twitter.com/ch0s1NSagF
— NASA's MAVEN Mission (@MAVEN2Mars) June 13, 2018

1 Comment
Pingback: मंगल ही नहीं ब्रह्मांड में कई ग्रहों पर है जीवन संभव - Talentedindia