ट्यूनीशिया के पूर्वी तट पर एक जहाज भूमध्य सागर में डूब गया। इसमें करीब 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया। इस नौका में लगभग 180 लोग सवार थे, जिनमें से करीब 100 ट्यूनीशिया के थे।
As many as 48 migrants drowned after their ship sank off at the southern coast of Tunisia, officials said
Read @ANI Story | https://t.co/WeArmRNijD pic.twitter.com/b3lHwl5ZXd
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2018
फिलहाल लापता लोगों की तलाश के लिए तटरक्षक और नौसेना सैन्य विमान की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक, इस घटना में 60 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसाव होने की वजह से जहाज में पानी भर गया था।
बता दें कि इस साल फरवरी में लीबिया के तट पर जहाज डूब गया था। जहाज में करीब 90 प्रवासी सवार थे। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में अब तक करीब 32 हजार 80 लोग समुद्र के रास्ते यूरोप पहुंच चुके हैं। वहीं समुद्र पार करते समय 600 लोगों की मौत हो चुकी है।
