जर्मन कार निर्माता ‘फॉक्सवैगन’ के ऑडी डिविजन के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को डीजल उत्सर्जन घोटाले की जांच के सिलसिले में हिरासत में ले लिया गया है| ‘फॉक्सवैगन’ के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उन्हें सोमवार को हिरासत में लिया गया|
म्यूनिख के अभियोजकों ने कहा कि रूपर्ट स्टैडलर को संदेह के कारण हिरासत में लिया गया है क्योंकि वे घोटाले की चल रही जांच में बाधा डाल सकते थे| इस मामले में अभियोजकों ने स्टैडलर के घर पर भी छापा मारा|
म्यूनिख अभियोजक ने बयान में कहा, “डीजल घोटाले और ‘ऑडी’ इंजनों की जांच के हिस्से के रूप में म्यूनिख अभियोजक के कार्यालय ने 18 जून, 2018 को रूपर्ट स्टैडलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया|”
वर्ष 2015 में एक अमरीकी एजेंसी ने ‘फॉक्सवैगन’ की कारों में गड़बड़ी पकड़ी थी| कंपनी ने भी माना था कि प्रदूषण जांच को चकमा देने के इरादे से उसने 1.1 करोड़ कारों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की थी| जर्मनी अथॉरिटीज ने ‘फॉक्सवैगन’ पर डीजल एमिशन स्कैंडल मामले में 1 अरब यूरो यानी करीब 1.18 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था|

Comment