लंदनः महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के पोते प्रिंस हैरी (Prince Harry To Step Back) और मेगन मार्कल (Megan Markle) की भव्य शादी के करीब 14 माह बाद ब्रिटेन का शाही परिवार एक बार फिर से इंग्लैंड (England) सहित पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. ब्रितानी राजशाही परिवार से एक ऐसी खबर आयी है जिसे लेकर सभी को हैरत है. प्रिंस हैरी (Prince Harry To Step Back) ने अपनी अमेरिकन पत्नी मेगन मर्केल के साथ मिलकर शाही विरासत छोड़ने का फैसला किया है.दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया है. प्रिंस हैरी ने कहा कि वह और उनकी पत्नी ब्रिटेन के शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य के पद से अलग हो रहे हैं और अब आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए काम करेंगे।
अर्जुन-परिणीति की फिल्म Namaste England को दूर से ही कह दें नमस्ते
Prince Harry, Meghan to step back as 'senior members' of royal family
Read @ANI Story | https://t.co/1z4gm9YW8J pic.twitter.com/pHZtUpl1tK
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2020
आत्मनिर्भर बनना चाहते है-
प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल (Prince Harry and Megan Merkel) ने शाही पद छोड़ने का फैसला लिया है. अब वे (Prince Harry To Step Back) आत्मनिर्भर बनकर साधारण जिंदगी जीना चाहते हैं. उनके इस ताजा ऐलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया है. ब्रिटिश क्वीन को इससे तगड़ा झटका लगा है. शादी के बाद प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल (Prince Harry and Megan Merkel) को ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स (Duke and Duchess of Sussex) के खिताब से नवाजा गया था. प्रिंस हैरी और मेगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया कि महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth), कॉमनवेल्थ (Common Wealth) और सहायकों के प्रति अपना कर्तव्य जारी रखते हुए अब हम यूनाइटेड किंगडम और उत्तरी अमेरिका के बीच अपना टाइम स्पेंड करने की योजना बना रहे हैं. हम अलग हो रहे हैं, लेकिन महारानी को हमेशा हमारा समर्थन रहेगा.
दूसरा वनडे: टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाब, देखें प्लेइंग इलेवन
प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम (Prince William) में मनमुटाव-
वर्तमान में हैरी (35) ब्रिटिश राज सिंहासन के लिए छठे नंबर पर हैं। मीडिया में अटकलें है कि हैरी (Prince Harry To Step Back) और मेगन (38) ने कनाडा में छह हफ्ते की छुट्टी से इस महीने अपनी वापसी के बाद से सार्वजनिक जीवन से अलग होने का फैसला किया है। पिछले साल प्रिंस हैरी ने अपने बड़े भाई प्रिंस विलियम (Prince William) से मीडिया में आई मनमुटाव की बात मानी थी। हैरी और मेगन दोनों के कुछ ब्रिटिश अखबारों से तनावपूर्ण संबंध हैं। हैरी ने और मेगन ने बताया कि दोनों मिलकर एक चैरिटी खोलेंगे और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की दिशा पर काम करेंगे।
पहला वनडे: भारत में अचानक 2 बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग इलेवन
-Mradul tripathi
