एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 70 लोग घायल हो गए है | यह आग बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में स्थित एक 22 मंजिला ईमारत में लगी (Fire Breaks Out In 22 Storey Building In Bangladesh) | एफआर टॉवर के नाम से प्रसिद्ध इस ईमारत में गुरुवार को लगी इस भीषण आग से जान और माल का भारी नुकसान हुआ है| खबरों के अनुसार एफआर टावर की 6ठीं मंजिल में लगी आग कुछ ही देर में ईमारत की दूसरी मंजिलों तक जा पहुंची | सुचना दिए जाने पर दमकल विभाग की 21 गाड़ियों ने करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया|
breaking news : यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कई मरे
Fire Breaks Out In 22 Storey Building In Bangladesh :
इमारत में मौजूद लोगों ने कई मंजिलो से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की | इसमें भी कई लोग मारे गए |कूदने की वजह से मरने वाले लोगों में श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल हैं| वहीं कुछ लोगों ने जलती बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जाकर पास की दूसरी इमारत की छत पर कूदकर खुद को बचाया | बांग्लादेश सरकार ने जांच के लिए एक 4 सदस्य की कमेटी बनाई हैं| आग लगने के करने का फ़िलहाल पता नहीं चला है|
जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर
ईमारत में आग को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई वहीँ इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई | मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किये गए और लगभग चार घंटो में आग पर काबू किया जा सका|
पीएम मोदी की सुपारी मांगना पड़ा महंगा
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
