पाकिस्तान आम चुनाव के मद्देनजर सुबह से ही लोग वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं| कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली के लिए वोटिंग चल रही है| इसी बीच बलूचिस्तान के क्वेटा के एक पोलिंग बूथ के पास आतंकी हमले से चुनावी प्रक्रिया बाधित हो गई|
25 की मौत, 30 से अधिक लोग घायल
क्वेटा में पूर्वी बायपास के पास हुए इस आतंकी हमले के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है| धमाके में मरने वालों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं| यह बम धमाका नेशनल असेंबली 260 के अंतर्गत सुबह करीब 11 बजे हुआ| वोटिंग के दौरान अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं| धमाका एक पुलिस वैन के पास हुआ है, जो इलाके में रुटीन पेट्रोलिंग कर रही थी| हादसे के बाद आनन–फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है|
यह चुनाव 272 सीटों के लिए लड़ा जा रहा है, जिसके लिए 100 राजनीतिक दल कुल 3549 उम्मीदवारों के साथ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| इसके अलावा 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं|
UPDATE: 25 killed, several injured in Quetta blast, polling halts at Tameer-e-Nau Model School #DawnElection #PakistanElectionshttps://t.co/588wMep4Dh
— Dawn.com (@dawn_com) July 25, 2018
भ्रष्टाचार के आरोपों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं, जिसका फायदा उनके कार्यकर्ता बखूबी उठा रहे हैं| पाकिस्तान में मुख्य जंग ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ पार्टी, क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) और ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (पीपीपी) के बीच है|
आज शाम 6 बजे के बाद पोलिंग बूथ में मौजूद कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती में लगा दिया जाएगा| चुनाव के नतीजे रात 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे| आधी रात को ही यह साफ़ हो जाएगा कि अगला पीएम कौन बनेगा|

1 Comment
Pingback: अनिल कपूर के कारण पुलिसकर्मी सस्पेंड - Talentedindia