अमेरिका (America) के कैलीफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter accident) में मशहूर अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट (Famous basketball player Kobe Bryant death) की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ तब ब्रांयट (RIP Kobe Bryant) अपने निजी हेलिकॉप्टर (Helicopter Crash) से यात्रा कर रहे थे. उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर (Calabasas city) के ऊर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया. खबर है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त हेलिकॉप्टर (Helicopter crash) में नौ लोग सवार थे, जिसमें उनकी बेटी भी शामिल थी. इस हादसे में सभी 9 लोगो की मौत हो गई है।
America’s Got Talent : भारत का डांस ग्रुप V Unbeatable Semi-Final में, देखें उनके Top 5 Video
Basketball legend Kobe Bryant killed in helicopter crash
Read @ANI story | https://t.co/vOj2XbCg4T pic.twitter.com/aFth2YcHci
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2020
आपको बता दें की 41 वर्षीय कोबी (RIP Kobe Bryant) प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (National Basketball Association) में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम कीं। कोबी ने अप्रैल 2016 में एनबीए से संन्यास ले लिया था। ब्रायंट की उपलब्धियों में 2008 एनबीए (NBA) मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और दो बार एनबीए (NBA) फाइनल एमवीपी (MVP) शामिल है। वह दो बार एनबीए (NBA) स्कोरिंग चैंपियन और दो बार ओलंपिक चैंपियन भी रहे. उन्होंने 2018 में बास्केटबॉल पर बनी एनिमेटेउ फिल्म (movie Animatieu) के लिए ऑस्कर (won Osacar Award) भी जीता।
जानिये किन मशहूर लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता
The New Orleans Pelicans and the Boston Celtics started the game by each taking 24-second shot-clock violations in honor of Kobe Bryant. pic.twitter.com/AA3ntFpLtc
— NBA (@NBA) January 27, 2020
इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन (New Orleans Pelican) और बोस्टन सेल्टिक्स (Boston Celtics) के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कोबे ब्रायंट (RIP Kobe Bryant) के सम्मान में 24-सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया।
The game has lost a real champion. Our thoughts & prayers go out to the Bryant family & the families of those lost today. pic.twitter.com/LLLBMJCUUm
— USA Basketball (@usabasketball) January 26, 2020
इस हादसे के बाद यूएसए बास्केटबॉल (USA basketball) ने भी कोबी ब्रायंट (RIP Kobe Bryant) को श्रद्धांजली दी है। यूएसए बास्केटबॉल (USA basketball) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट (Kobe Bryant tweet) किया- खेल ने एक असली चैंपियन खो दिया है। हमारे विचार व प्रार्थना ब्रायंट (Kobe Bryant) परिवार और हादसे में खोए हुए लोगों के परिवारों के साथ है।
कोबी (RIP Kobe Bryant) और उनकी बेटी की मौत की खबर पर भारतीय क्रिकेट स्टार्स (Cricket stars) और बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) ने भी शोक जताया है। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारतीय कप्तान विराट कोहली, (Indian Cricket Team Captain Virat Kohli ) भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Indian Cricketer Rohit Sharma), वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxshman) , मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) , बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार (bollywood star Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी कोबी ब्रायंट (Kobe Bryant) की मौत पर दुख जताया है।
Kobe was a legend on the court and just getting started in what would have been just as meaningful a second act. To lose Gianna is even more heartbreaking to us as parents. Michelle and I send love and prayers to Vanessa and the entire Bryant family on an unthinkable day.
— Barack Obama (@BarackObama) January 26, 2020
#RIPMamba https://t.co/1No1TQ7Dw9
— BCCI (@BCCI) January 27, 2020
दुश्मन का लड़ाकू विमान समझ ईरान ने 176 यात्रियों वाले प्लेन पर दागी मिसाइल!
-Mradul tripathi
