माउंट आगुंग ज्वालामुखी में विस्फोट होने के कारण आसपास के पर्यटन स्थल पर सारी सेवाएं रोक दी गई हैं| धुएं का गुबार हजारों मीटर की ऊंचाई तक आसमान में दिख रहा है| विस्फोट के बाद 23,000 फीट ऊंचाई तक राख फैल गई| इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया|
विस्फोट इंडोनेशिया के बाली में हुआ| यहां हजारों की संख्या में पर्यटक फंसे हैं| भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर हेल्प डेस्क नंबर +62-8113867270 जारी किया है और बाली एयरपोर्ट के दो दिन तक बंद होने की भी सूचना है| यहां आने-जाने वाली 450 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है|
बाली के गवर्नर ने कहा है कि हम अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सभी पर्यटक अपनी ट्रिप को जारी रख सकें| बाली का पर्यटक स्थल कुटा से यह ज्वालामुखी 75 किलोमीटर दूर है| गौरतलब है कि आगुंग में 1963 में एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें 1,600 लोग मारे गए थे|

Comment