ऐसा माना जाता है कि राजनीति में सत्ता पाने के लिए पार्टियां धर्म और जातिगत समीकरणों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देती हैं| कांग्रेस भी आजकल यही पैंतरा अपना रही है| दरअसल, पटना की सड़कों पर लगा एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें कांग्रेस का जातिवाद साफ़-साफ़ झलक रहा है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर पीएम मोदी पर जातिवाद के आरोप लगा चुके हैं, लेकिन इस बार वे ही जातिवाद के आरोपों से घिर गए| राहुल गांधी पीएम मोदी को चोर बता चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में ही राहुल गांधी का विरोध कर उन्हें चोर कहा गया| जब वे अमेठी दौरे पर पहुंचे थे तो वहां ‘राहुल गांधी चोर है’ के नारे लगे|
कांग्रेस का जातिगत समीकरण
बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी का एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें सभी नेताओं की फोटो के साथ उनकी जाति भी लिखी गई है| यह पोस्टर इनकम टैक्स चौराहे पर लगाया गया है| इसमें कांग्रेस की नवनिर्वाचित प्रदेश कमेटी के सदस्यों की तस्वीरें लगी हैं|
#WATCH: A Congress poster identifying party leaders with their caste and religion seen at Patna's Income Tax chowraha. #Bihar pic.twitter.com/jR4o7zI2g5
— ANI (@ANI) September 26, 2018
पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ ब्राह्मण समुदाय, अल्पेश ठाकोर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय और शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा है| इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने पहले भी राहुल गांधी को लेकर दिए बयानों में उनकी जाति का बखान किया था| जहां कुछ पार्टियां कांग्रेस अध्यक्ष को ब्राह्मण मानने से इनकार करती हैं, वहीं कांग्रेस के नेता उन्हें ब्राह्मण साबित करने में लगे हुए हैं|
अमेठी में ‘राहुल गांधी चोर है’ के नारे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर उनके स्वागत में लगे पोस्टरों में राहुल को महान शिवभक्त बताया गया था, लेकिन जैसे ही वे अमेठी पहुंचे थे वैसे ही वहां ‘राहुल गांधी चोर हैं’, ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे लगे थे|
https://twitter.com/BHARAT123111/status/1044926278371950593
