उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली AIIMS में शिफ्ट किया जा रहा है. वे 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.27 दिसंबर को उन्हें दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.कोरोना वायरस से संक्रमित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) को दिल्ली AIIMS में शिफ्ट किया जा रहा है. सीएम रावत के डॉक्टर एनएस बिष्ट ने बताया कि जांच में मुख्यमंत्री के सीने में इंफेक्शन का पता चला है. इसके बाद उन्हें दिल्ल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया.
वह फिलहाल बुखार और फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे हैं. जबकि दून अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाये थे.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित हो जाने की जानकारी साझा की थी. जबकि उसी दिन देर शाम उनकी पत्नी और पुत्री की आरटीपीसआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
