कोरोना के चलते दुनिया थम सी गई है और sलगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद देशभर में कुछ छुट दी गई. अब उसका दूसरा चरण मतलब अनलॉक-2 (Unlock 2 Rules List) शुरू हो गया है. इसके नियमानुसार 1 जुलाई से बैंकिंग और रेलवे के भी कई नियमों में कई बदलाव हुए है.
तमिलनाडु: पावर प्लांट में ब्लास्ट से 4 की मौत, 13 घायल
तो जानिए आज से नियमावली (Unlock 2 Rules List) कैसी है :
- आज से एटीएम से कैश निकालने पर शुल्क लगना शुरू हो सकता है.
- संभव है एटीएम से एक सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर शुल्क देने का नियम फिर से शुरू हो. सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान तीन महीने के लिए इस पर छुट दी थी.
- सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखने का नियम लॉकडाउन के दौरान बंद था अब शुरू हो सकता है.
- अगर अब आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो बैंक शुल्क वसूल कर सकते हैं.
- बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स नहीं होने पर अकाउंट फ्रीज हो सकता है.
कोरोना: चीन के खिलाफ WHO का सख्त रवैया, उठाया यह कदम
- लॉकडाउन के दौरान, सरकार ने ईपीएफ (इंप्लॉयी पेंशन फंड) से इमरजेंसी पैसे निकाले की भी अनुमति दी थी. इन नियमों में बदलाव संभव है.
- अटल पेंशन योजना (APY) अकाउंट्स में 1 जुलाई से पैसे अपने आप कटने फिर शुरू हो जाएंगे.
- पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि अगर अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक APY कॉन्ट्रिब्यूटर्स 30 सितंबर 2020 से पहले रेगुलराइज्ड हैं, तो उनसे कोई पीनल इंट्रेस्ट नहीं लिया जाएगा.
- रेलवे ने 1 जुलाई से अगस्त 12 के बीच चलने वाली सभी रेगुलर ट्रेनों पर रोक लग दी है.
- 12 मई से चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें और 1 जून से चलने वालीं 100 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी.
- मुंबई में आज से 350 लोकल ट्रेनें शुरू हो जाएंगी.
- इन ट्रेनों में केवल सरकारी कर्मचारी और जरूरी सेवाओं के लिए सफर करने वाले लोग ही सफर कर पाएंगे, .
बीजेपी ने बढाया बाय फ्रॉम चाइना- राहुल गाँधी

Comment