लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद अब मामला राज्यसभा (Triple Talak Bill In Rajya Sabha) में पहुंच गया है| राज्यसभा में इस मामले पर बहस शुरू होने के बाद ही हंगामा शुरू हो गया| कई विपक्षी दल बिल को पास करवाने में रोड़ा डाल रहे हैं| भारी हंगामा और शोर-शराबा होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है|
कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल इसे प्रवर समिति के पास भेजने के प्रयास में हैं| वे राज्यसभा में बिल ( Triple Talak Bill In Rajya Sabha ) को पास नहीं होने देंगे, इस उद्देश्य के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं| दरअसल, राज्यसभा में सरकार के पास संख्याबल नहीं है| उसके पास अब केवल दो विकल्प हैं| एक वे अन्नाद्रमुक, बीजद जैसे अपने मित्र दलों को विधेयक के लिए मना लें| अन्नाद्रमुक के 13 तथा बीजद के नौ सदस्य राज्यसभा में हैं| ये दो दल यदि सरकार के पक्ष में आ जाएं या अनुपस्थित हो जाएं तो विधेयक को पारित करना संभव हो सकता है और दूसरा यह कि विधेयक पर विपक्ष की बात मान लें और संयुक्त प्रवर समिति को भेज दें|
संसद में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के चैंबर में विपक्षी दलों ने बैठक की|
Meeting of opposition parties underway in Rajya Sabha LoP Ghulam Nabi Azad's chamber in Parliament #WinterSession pic.twitter.com/gyjpmDG8Ea
— ANI (@ANI) December 31, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में बैठक हुई (Triple Talak Bill In Rajya Sabha), इस बैठक में पीएम के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और राजनाथसिंह मौजूद थे| राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया|
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास
एक तरफ संसद में बहस, दूसरी तरफ तलाक…
LIVE : सदन में तीन तलाक पर बहस
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
