टोरंटो में एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी। कनाडा के टोरंटो स्थित ग्रीकटाउन में एक अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग करके 13 लोगों को घायल कर दिया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक बच्ची भी शामिल है, जिसकी हालत घायल गंभीर है।
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हमला एक रेस्त्रां के बाहर हुआ, जहां कुछ लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे।
टोरंटो पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ’14 लोगों को हैंडगन से गोली मारी गई है। एक महिला की मौत हो गई है। एक बच्ची की हालत गंभीर है। संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है। पुलिस ने चश्मदीदों से इस हमले से जुड़ी जानकारी देने की अपील है।
वहीं स्थानीय चैनलों ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे। वहीं पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने कहा कि घटना को आतंकवाद से जोड़कर देखना फिलहाल बहुत जल्दबाजी होगी।
Toronto Police Homicide are lead investigators in Danforth Av shooting.14 victims shot. 1 female died. Young girl is critical. Witnesses call police directly during night Sunday-Monday at 416-808-5504. Daytime Homicide 416-808-7400. Anonymous tips 1-800-222-8477 #GO1341286
— Homicide Squad (@TPSHomicide) July 23, 2018
At Danforth Av Logan Av Toronto Police responded to a call at 10pm Sunday July 22/2018. 9 people shot. Shooter is dead. Further updates will follow on @TorontoPolice twitter #GO1341286 ^sm
— Toronto Police Operations (@TPSOperations) July 23, 2018
