जबलपुर सेंट्रल जेल के मुख्य द्वार के सामने आज सुबह एक युवती ने जमकर हंगामा किया। वह जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ एक युवक को अपना पति बताते हुए उसे जेल से बाहर बुलाने की मांग करती रही। अधिकारी उसे समझाइश देते रहे, लेकिन युवती मानने को तैयार नहीं थी। वहीं जब अधिकारियों ने प्रहरी को बुलाया तो उसने कहा कि मैं कुंवारा हूं| मेरी अभी शादी नहीं हुई।
बताया जाता है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेंट्रल जेल के सामने सुबह 9 बजे के लगभग एक युवती जेल के सामने पहुंची और चीखने लगी कि जेल का एक प्रहरी उसका पति है| वह उसे अपने साथ नहीं रखता, उसे बाहर निकालो। उसकी बात सुनकर जेल अधिकारी बाहर आ गए और युवती से जेल के सामने हंगामा नहीं करने को कहा, लेकिन युवती नहीं मान रही थी। इसी बीच आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।
जब प्रहरी से पूछताछ की तो वह यही कहता रहा कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है, युवती उस पर झूठा आरोप लगा रही है। हंगामे के दौरान प्रहरी डूयूटी पर मौजूद था, लेकिन वह युवती के चिल्लाने के बावजूद बाहर नहीं निकला।

Comment