एसटी-एससी एक्ट को लेकर सोमवार को दलितों ने भारत बंद का आव्हान किया था| इस दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में हिंसा देखने को मिली| ख़ासकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड और मुरैना में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला| प्रदेश के देवास में भी हिंसा भड़कने वाली थी, लेकिन यहां के दबंग कलेक्टर आशीष सिंह ने सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया था| प्रदर्शन के दौरान खुद आशीष सिंह सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया|
आशीष सिंह सोमवार को प्रदर्शन करने वाले युवकों की गाड़ी रोककर अकेले ही डंडे छुड़ाने पहुंच गए| दरअसल, ये लोग प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में आगे बढ़ रहे थे| इसी दौरान वहां से कलेक्टर का गुजरना हुआ| उन्होंने रास्ते में ही रैली को रोकते हुए भीड़ में जाकर कुछ युवकों के हाथ में दिख रहे डंडे छुड़ा लिए|
आशीष सिंह ने प्रदर्शनकारियों को सख्त हिदायत देते हुए समझाया कि कोई शहर की शांति भंग करेगा और हथियार लेकर प्रदर्शन करेगा तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| कलेक्टर के तेवर देखते हुए प्रदर्शनकारी भी चुप्पी साधे बैठे और चुपचाप शांतिपूर्ण रैली को आगे बढ़ाकर निकल गए|

Comment