एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर आज भी संशय जारी हैं और मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर नई मुहिम छेड़ कर सुशांत को न्याय दिलवाने का बीड़ा उठाया है. सुब्रमण्यम स्वामी अब सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी के साथ सुब्रमण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के तीनों खान के खिलाफ भी ट्विट किया हैं.
कोरोना के खिलाफ आया डायमंड मास्क, कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश
स्वामी ने लिखा-
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
तुलसी सिलावट की जुबान फिसली मोदी, योगी, शिवराज को बताया कलंक, देखे वायरल वीडियो
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर बॉलीवुड के तीनों खान, शाहरुख, सलमान और आमिर की चुप्पी पर सवाल किये. उन्होंने लिखा – इस समय बॉलीवुड के बाहुबली सलमान, शाहरुख और आमिर, सुशांत के कथित सुसाइड पर क्यों शांत हैं? वो कुछ क्यों नहीं बोलते? इन तीनों ही एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दी थी लेकिन अब तीनों खान विशेषकर सलमान के खिलाफ माहोल बन रहा हैं. सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग हो रही है.
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
अब सुब्रमण्यम स्वामी ने ये ट्वीट कर तीनों खान से पूछा कि वो क्यों नहीं सुशांत के लिए न्याय की मांग करते. सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स उनके साथ हो गए है. एक यूजर तो यहां तक कह रहे हैं कि जब संजय दत्त को जेल हुई थी तब उनके समर्थन में बॉलीवुड के तमाम सितारे उतर आए थे. लेकिन सुशांत के निधन पर ऐसा होता नहीं दिख रहा. वहीं कुछ लोगों का गुस्सा अक्षय कुमार की फिल्मों को भी बायकॉट करने की बात तक पहुच गया .
Vikas Dubey Love Story : सनी देओल की फिल्म से आगे बढ़ी थी विकास दुबे की प्रेम कहानी
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
मालूम हो कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने सुशांत मामले में एक वकील को सभी जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए कहा है. स्वामी ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी.
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
