जब भी हम दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो वह एकदम सही परिणाम हमें निकालकर देता है, लेकिन कई बार यह हमें कुछ ऐसे परिणाम देता है, जो हमें हैरान कर देते हैं| जब हम गूगल पर इडियट (Idiot) शब्द को सर्च कर इमेज वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने परिणाम के रूप में कई इमेज दिखाई देती हैं| इन सभी परिणामों में आपको अपने सामने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई देगी| अमरीकी सांसदों ने इस पर आपत्ति जताते हुए सीईओ सुंदर पिचई से पूछा कि आखिर क्यों इडियट लिखने पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो सामने आ जाती है? इसका जवाब सुंदर पिचई ने दिया है|
सुंदर पिचई ने बताया कि ऐसा तकनीकी आधार पर हो रहा है| जानबूझकर कोई डोनाल्ड ट्रंप की छवि धूमिल करने की कोशिश नहीं कर रहा है| इसमें कोई मानव हस्तक्षेप नहीं है| पिचई ने बताया कि गूगल सर्च में जब कोई यूजर कीवर्ड डालता है तो वह एल्गोरिद्म के आधार पर उस वेबपेज और फोटो को खोजता है|
उन्होंने बताया कि गूगल सर्च इंजन को इस तरह बनाया गया है कि जब किसी शब्द को बार-बार ढूंढा जाता है, तब सर्च इंजन उस कीवर्ड को लोकप्रिय की श्रेणी में शामिल कर लेता है| वहीं अमरीकी कांग्रेसमैन जो लोफग्रेन पिचई के इस जवाब से संतुष्ट नहीं थे| लोफग्रेन पिचई ने इसके जवाब में कहा, इसके मायने यह हैं कि पर्दे के पीछे बैठकर कोई कुछ भी डिजाइन करता रहे?
गौरतलब है कि, पहले खबर आई थी कि ट्रंप गूगल सर्च में अमरीकी राष्ट्रपति की गलत छवि बनाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं| उन्होंने कहा था कि जब से पद संभाला है, मीडिया हमेशा मेरे खिलाफ खबरें चलाता है| ट्रंप ने इसके लिए सीधे गूगल को जिम्मेदार ठहराया था|
गूगल मैप्स के जरिये हो रही धोखाधड़ी
गूगल ने दो साल में यौन उत्पीड़न मामले में 48 लोगों को निकाला
सावधान! गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है बैंकों के फर्जी एप्स
