तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं| एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यपाल ने महिला पत्रकार के गाल को थपथपाया, इस वजह से वे सुर्ख़ियों में आ गए हैं| जब महिला पत्रकार ने मंगलवार को उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने गाल को थपथपा दिया, जिसके बाद से वे विवादों में घिर गए हैं|
महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रहमण्यम ने घटना की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैंने तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बारे में सवाल पूछा| उन्होंने बिना मेरी कंसेंट के मेरे गाल पर एक थपकी देकर जवाब दिया|”
I asked TN Governor Banwarilal Purohit a question as his press conference was ending. He decided to patronisingly – and without consent – pat me on the cheek as a reply. @TheWeekLive pic.twitter.com/i1jdd7jEU8
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 17, 2018
विपक्षी द्रमुक ने घटना को संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का ‘अशोभनीय’ काम करार दिया| द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी ने ट्वीट किया, “ यदि संदेह नहीं भी किया जाए, तब भी सार्वजनिक पद पर बैठे एक व्यक्ति को इसकी मर्यादा समझनी चाहिए| उन्होंने एक महिला पत्रकार के अंग को छूकर गरिमा का परिचय नहीं दिया या किसी भी इंसान द्वारा दिखाया जाने वाला सम्मान नहीं दर्शाया|”
Even if the intention is above suspicion, a person who holds a public office has to understand that there is a decorum to it and violating a woman journalist’s personal space does not reflect the dignity or the respect which should be shown to any human being.
— Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) April 17, 2018
