कावेरी जल विवाद पर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है| कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर तमिलनाडु में लगातार विरोध बना हुआ है | द्रमुक और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। द्रमुक के नेतृत्व में आज पूरे तमिलनाडु में बंद का ऐलान किया गया है| प्रदर्शनकारी मामले के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं|
कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के पक्ष में फैसला आने के बाद से बोर्ड के गठन के लिए विपक्षी दल केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहे हैं| गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी को अपने आदेश में कावेरी जल में कर्नाटक का हिस्सा 14.75 टीएमसी फुट बढ़ाकर उसे 27 टीएमसी फुट कर दिया था| उसने नदी जल में तमिलनाडु का हिस्सा घटा दिया था| कोर्ट ने कहा था कि पानी राष्ट्रीय संपत्ति है और नदी के जल पर किसी भी राज्य का मालिकाना हक नहीं है|
राज्य में सुबह से ही बंद का असर दिखाई पड़ रहा है| बंद से यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है| वहीँ दूसरी ओर तामिझगा वाझवुरिमाइ कात्चि के प्रमुख टी वेल्मुरुगन ने सरकार से अनुरोध किया है कि चेन्नई में आईपीएल के मैच नहीं करवाए जाएं|

Comment
1 Comment
Pingback: Mnister Rides Bike Without Helmet: बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे विजय भास्कर