हमने अक्सर देखा है कि राजनीति में कार्यकर्ता अपने नेताओं को खुश करने या उनकी बात मानने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं| उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन करना, माला पहनाना, नारेबाजी करना तो हम सब ने देखा है, लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि किसी नेता का कार्यकर्ताओं ने दूध से अभिषेक किया हो?
तेलंगाना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, वहां अपने नेता को खुश करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारी हदें पार कर दी| दरअसल, तेलंगाना विधानसभा स्पीकर एस मधुसूदन चारी को उनके कार्यकर्ताओं ने दूध से नहलाया|
#WATCH Milk poured on Telangana assembly speaker S. Madhusudhana Chary by his followers at an event in Bupalapelli district of Telangana. pic.twitter.com/3O0ynzamoY
— ANI (@ANI) April 1, 2018
मधुसूदन रविवार को भूपालपल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्हें दूध से नहलाया गया| इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि मधुसूदन कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकते भी हैं|

Comment