एक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदले जाने की अनाउंसमेंट के बाद भगदड़ मच गई| चारों ओर अफरा-तफरी के कारण लोग घबरा गए और कई लोग एक के ऊपर एक गिर गए| इस घटना से मौके पर ही एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई|
बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बंथरा में हरौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यह घटना हुई| इसमें कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया|
हादसे के बाद लोगों ने रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिससे कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग प्रभावित हुआ| बताया जा रहा है कि हरौनी रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट के हिसाब से पैसेंजर ट्रेन को 3 नम्बर प्लैटफॉर्म पर आना था, लेकिन गाड़ी 4 नम्बर पर पहुंची|
One dead, 2 injured after getting hit by a train at Harauni railway station in Banthra in District Lucknow. Train vandalised by people in the protest which ensued after the accident. Up Line of Kanpur-Lucknow rail division affected. pic.twitter.com/pCmLEIPSzN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2018

Comment