हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार को चार हाथियों की मौत हो गई| हादसे से इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया| बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले में झरसुगुड़ा से आगे बागडीह-धुतरा के बीच यह हादसा हुआ|
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया| इसके बाद ट्रेन को किसी तरह अगले स्टेशन तक लाया गया, जहां से दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन रवाना हुई| हाथियों के मरने के बाद वन विभाग को सूचना दी गई, मौके पर वन अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की|
हादसे के कारण ट्रेन तीन से चार घंटे की देरी से चल रही है, जिससे उस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों का भी समय परिवर्तित किया गया| इसमें आजाद हिंद, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स के अलावा अन्य ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया|

Comment