एक स्कूल में जहरीला खाना खाने से कई बच्चे बीमार हो गए| इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मामला उजागर हो ही गया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया|
मामला नोएडा के सेक्टर 132 स्थित ‘स्टेप बाय स्टेप’ स्कूल का है| स्कूल में जहरीला खाना खाने से लगभग 15 बच्चे बीमार हो गए हैं| बच्चों के बीमार होने के बाद उन्हें तुरंत स्कूल प्रबंधन ने अपोलो और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया| स्कूल प्रशासन द्वारा मामले को छिपाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन मामला गौतमबुद्ध नगर के सिटी मजिस्ट्रेट तक पहुंच ही गया|
स्कूल वालों ने जांच करने गए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर को स्कूल जाने से रोका| बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल में भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लग गई, जिसके बाद स्कूल में ही डॉक्टरों को बुलाकर बच्चों का इलाज करवाया गया| जब उनकी हालत और बिगड़ने लगी, तब बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया ताकि मामले का पता न चल सके| यह भी कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ बच्चों को गुपचुप तरीके से जेपी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं कुछ बच्चों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है| पुलिस मामले की जांच कर रही है|
