मध्यप्रदेश में सतना के अमरपाटन में दर्दनाक बस हादसा हुआ है। हादसा परसवाही मोड़ के पास हुआ। यात्रियों से भरी एक बस नौगांव से अमरपाटन आ रही थी। परसवाही मोड़ के पास ड्राइवर बस पर से संतुलन खो बैठा और यात्रियों से भरी बस पलट गई।
बस के पलटते ही चीख़-पुकार मच गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 12 लोगों को गहरी चोट आई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय नागरिक और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। घायल लोगों को अमरपाटन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Comment
1 Comment
Pingback: Bus going towards Ahmedabad from BhopalJust overturned many people injured