मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव के बाद अब सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के मध्य लगातार खींचातानी जारी है दोनों पार्टी के नेताओं के द्वारा आये दिन अपनी सरकार बनाने के दावें किये जा रहे है। इसी बीच भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने बड़ा बयान दिया है। शिवसेना सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी चाहती है लेकिन भाजपा इसको लेकर बिलकुल तैयार नहीं है. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सबसे बड़े दल के रूप में ऊपर आई है। भाजपा ने शिवसेना को 13 मंत्रीपद देना का ऑफर दिया है (BJP Leader Sudhir Mungantiwar). लेकिन भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अभी इन सभी बातों पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि शिवसेना इससे ज्यादा की हकदार है.’
महाराष्ट्र सरकार का ब्लू प्रिंट तैयार! शिवसेना-BJP में तय हुई ये बात!
Sudhir Mungantiwar, BJP on reports of 'proposal of 13-26 formula' by BJP to Shiv Sena for government formation in Maharashtra: We are still to discuss all these things but what I can say is Shiv Sena deserves more than 13. (file pic) pic.twitter.com/8Hm2fzsE4n
— ANI (@ANI) October 31, 2019
इससे पूर्व मुनगंटीवार ने कहा था कि प्रदेश में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की ही सरकार बनेगी. बीजेपी-शिवसेना की तरफ से हो रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि यह सब चलते रहता है और पहले भी यह हुआ है. चुनाव पूर्व गठबंधन को बीजेपी-शिवसेना को राज्य में बहुमत प्राप्त है (BJP Leader Sudhir Mungantiwar). उन्होंने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बना ही नहीं सकती. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है.
VIDEO : बच्चों को नरभक्षी बना रही कमलनाथ सरकार!
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना 50:50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है जिसके अनुसार दोनों पार्टियों की सरकार ढाई-ढाई साल रहेगी। लेकिन भाजपा के द्वारा इस मांग को नकार दिया गया था। जिसके बाद शिवसेना थोड़ा नरम पड़ गई थी शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच जो तय हुआ था, वैसे ही हो. आगे राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं हैं, लेकिन राज्य का हित महत्वपूर्ण है. शांत तरीके से और राज्य के हित को ध्यान में रखकर फैसला करने की जरूरत है.’
एक मदरसा जहाँ पढाई जाती है रामायण और भागवत
-Mradul tripathi
