आज तक आपने किसी इनसान को दुश्मनों के नाम की सुपारी देकर उसे मरवाने की कई खबरें सुनी होंगी, परंतु झारखंड में एक बीजेपी नेता ने दो लोगों को खुद के नाम की ही सुपारी दी और उनसे खुद पर ही गोली चलवा दी| आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी परंतु यह घटना बिल्कुल सत्य है और इसके पीछे बहुत मामूली सा कारण है|
दरअसल, झारखंड में बुंदु के नगर पंचायत चेयरमैन राजेश ऑरोन पर 31 मई को फायरिंग हुई थी| उस संबंध में अब दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया| पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई|
आरोपियों ने कहा कि राजेश ने ही खुद पर गोली चलवाने के लिए उन्हें सुपारी दी थी ताकि वे इस बहाने सरकार से बॉडीगार्ड ले सकें| गोली चलाने वाले दोनों शख्स हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं | उनमें से एक का नाम नीतीश लाहा है, जिसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है,| वहीं उसके साथी का नाम कुमार महतो है| पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन, कट्टा और दो कारतूस जब्त किए हैं|
दूसरी ओर राजेश ने अपराधियों के बयान को ख़ारिज कर दिया| उन्होंने कहा कि मैं एक प्रार्थना-पत्र देकर आसानी से बॉडीगार्ड पा सकता हूं| क्या मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं बॉडीगार्ड का खर्च उठा सकूं?

Comment