एक स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया| बस में कई बच्चे सवार थे, जो छुट्टियां मनाने जा रहे थे| इसमें 20 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया| घटना की जानकारी मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गया| मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है| हादसा बिहार के गया जिले में हुआ|
जानकारी के अनुसार, गया में स्कूल बस पलटने से हड़कंप मच गया| रोहतास जिले के चेनारी संत प्लस स्कूल के बच्चे ‘मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना’ के तहत घूमने के लिए राजगीर जा रहे थे| बस गया जिले के गहलौर थाना के बंशी बिगहा गांव के पास पलट गई, जिससे 20 से अधिक बच्चे और 2 शिक्षक घायल हो गए|
स्कूल बस पलटने का कारण
बस में सवार बच्चों का कहना है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ| वहीं कुछ बच्चों का कहना यह भी है कि चालक ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार से बस चला रहा था, इसीलिए हादसा हुआ| हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला गया| फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं|
छात्रों से भरी स्कूल बस पानी में फंसी
स्कूल बस पर हमला, बच्चों पर फेंके पत्थर
इंदौर बायपास पर ट्रक से टकराई स्कूल बस में 5 मरे
सीहोर में स्कूली बस और लोडिंग जीप की टक्कर, 8 बच्चे घायल
