छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों व्यंग्य की लड़ाई छिड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्वीट करने को लेकर भाजपा ने हास्यपूर्ण वीडियो तैयार किया है। वीडियो में बघेल के किरदार पर जमकर चुटकी ली गई है। वीडियो के जरिये भूपेश बघेल द्वारा रमन सरकार पर किए जा रहे ट्वीट को लेकर व्यंग्य कसा गया है।
इस वीडियो में भूपेश बघेल को ‘अचानक बघेल’ के रूप में पेश किया गया है। वीडियो में बघेल का कैरेक्टर पेश करते हुए एक कार्टून दिखाया गया है, जो अखबार, टीवी, मोबाइल के जरिये ट्वीट के मुद्दे ढूंढ रहा है। वीडियो का शीर्षक है ‘भूपु की ट्वीट खोज’।
भाजपा ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी जारी किया है। ट्वीट करते हुए भाजपा ने लिखा है कि ट्विटर बाबा को आजकल सपने बहुत आते हैं, नींद में भी खूब बड़बड़ाते हैं।
ट्विटर बाबा को आजकल सपने बहुत आते हैं, नींद में भी देखिए क्या बड़बड़ाते हैं-
"ये ट्विटर न होता तो क्या होता
मन ही मन कुढ़ता जा रहा होता
झूठे ट्वीट से नैया लगानी है मुझे पार
अरे सीडी का भी तो है हथियार
खोजता रहता हूँ कैसे करूँ झूठा प्रचार
सपने में भी नज़र आती है भाजपा सरकार pic.twitter.com/OatZgCmPbX— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 1, 2018
गौरतलब है कि बघेल लगातार रमन सरकार और उनकी योजनाओं के खिलाफ ट्वीट कर सवाल खड़े करते रहे हैं।

1 Comment
Pingback: छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल ने मांगा इस विधानसभा से टिकट - Talentedindia