बड़े हमले को अंजाम के देने इरादे से भारत में दाखिल हुए एक युवक को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| पंजाब पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है| जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाला गिरफ्तार युवक काफी पढ़ा-लिखा है| यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिये बड़े धमाके करने के इरादे से पंजाब आया था|
इंद्रजीतसिंह नामक इस युवक ने पाकिस्तान आईएसआई की मदद से आईईडी का प्रशिक्षण लिया था| इंद्रजीत ने आईईडी प्रशिक्षण को पूरा किया और बहुत जल्द वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था|
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था| आईएसआई ने उसे पंजाब में विस्फोट करने का काम सौंपा था| इंद्रजीत इस बड़ी घटना को अंजाम देता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया| फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है|

Comment