पाकिस्तान के लिए यह शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हो रहा है| आज यहां दो धमाकों ने पूरे पाकिस्तान सहित अन्य पड़ोसी देशों को भी हिलाकर रख दिया है| पहले कराची में हुई गोलीबारी और धमाके में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई, वहीं दूसरे धमाके में 25 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं| मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है| यह धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के हंगू प्रांत में हुआ है|
#UPDATE 25 killed, multiple injured in #Hangu blast, Khyber Pakhtunkhwa: Geo News #Pakistan https://t.co/7x5s9kZVi8
— ANI (@ANI) November 23, 2018
धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है| सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है| फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है| कराची में हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान के एक आतंकी संगठन ने ली है वहीं खैबर पख्तूनख्वा में ब्लास्ट की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है|
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है| सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं हुआ है| इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे चीनी वाणिज्य दूतावास पर बंदूकधारी आतंकवादियों के हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि तीन आतंकी मारे गए थे|
स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जावेद आलम ओधो ने बताया कि लगभग चार बंदूकधारियों ने शुक्रवार को चीन के वाणिज्य दूतावास में घुसने की कोशिश की, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें चेकप्वाइंट पर रोका| इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें हमारे दो कॉन्स्टेबलों की मौत हो गई और एक अन्य ज़ख्मी हो गया|
