उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी (AAP Leader Sanjay Singh Controversial Statement On PM Modi ) है | संजय सिंह पीएम के शराब वाले भाषण का जवाब देते हुए तमाम मर्यादायें लाँघ गए | उन्होंने कहा, ‘मोदी जी की जांच कराओ| कहीं गांजा तो नहीं पीते| राजनीतिक दलों को शराब, हिरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं|’एक जनसभा को संबोधित करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी ने ठग लिया आपको| इतना झूठ बोला, इतना झूठ बोला कि आप लोग भी उस चक्कर में आ गए|’
पीएम मोदी की सुपारी मांगना पड़ा महंगा
Sanjay Singh Controversial Statement On PM Modi :
मोदी जी की जाँच कराओ कहीं गाँजा तो नही पीते? राजनीतिक दलों को शराब अफ़ीम हीरोइन कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही। https://t.co/EoUfdAW0ey
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
संजय सिंह ने कहा, ‘तमाम बुराइयों के बाद कहते हैं कि वोट भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दे देना| हमने एक फिल्म देखी थी, शोले, जिसमें मौसी से बसंती का हाथ मांगने के लिए अमिताभ बच्चन जाते हैं, कहते हैं कि धर्मेंद्र शराबी भी हैं, जुआरी भी हैं लेकिन शादी पक्की कर दो| हमारे मोदी जी दिन रात झूठ बोलेंगे| आपको ठगने का काम करेंगे| आपकी जेब काटने का काम करेंगे| महंगाई बढ़ाने का ऐलान करेंगे| पेट्रोल 90 रुपए में बेचेंगे, डीजल 85 रुपए में बेचेंगे| दिल्ली के अंदर मताओं-बहनों को सुरक्षा नहीं देंगे| 15 लाख के नाम पर आपसे झूठा वादा करने का काम करेंगे| लेकिन जब चुनाव आए तो पहले वोट भाजपा को देने की मांग करेंगे| शोले के धर्मेंद्र से होशियार रहना इस बार| हमारे मोदी जी शोले के धर्मेंद्र हैं| सारी कमियों के बाद दिल्ली वाले कहते हैं कि वोट मोदी जी को दे देना|’
Lok Sabha Election 2019 : आपस में भिड़ा लालू का परिवार
.@SanjayAzadSln brings Amitabh Bachhan & Mausi ji Scene from Sholay ; तमाम बुराइयों के बावजूद यह मीडिया वाले कहते हैं, वोट हमारे (धर्मेंद्र) मोदी को ही देना ? pic.twitter.com/MBDXFn3xeA
— Aarti (@aartic02) March 28, 2019
संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी खाली सोते समय चुप रहते हैं जितनी देर जगते हैं उतनी देर भाषण देते रहते हैं|’ बता दें कि दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा में सपा के ‘स’, रालोद के ‘रा’ और बसपा के ‘ब’ को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को ‘सराब’ कहा था | पीएम मोदी ने कहा था कि ‘सराब’ सेहत के लिए हानिकारक है| इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर जवाब दिया था | ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सराब’ और ‘शराब’ अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं| सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है|
पीएम रोजाना स्वांग, प्रपंच और गालियों से करते हैं बात!
ट्वीट के जरिये संजय सिंह (Sanjay Singh Twitter) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को कहा, ‘मितरो| पाकिस्तान का आईएसआई भी चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनें| आखिर आईएसआई से मोदी जी की क्या दोस्ती है| ‘पीएम मोदी के सबूत और सपूत वाले बयान पर संजय सिंह ने कहा, ‘बिलकुल सही कहा मोदी जी| हमको भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाला सपूत चाहिए, राफेल में दलाली खाने वाला कपूत नहीं|’
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
