पाकिस्तान के बड़बोले क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने अब सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा है कि वे शोएब अख्तर के सामने डरते थे (Sachin Tendulkar Scared To Face Shoaib Akhtar ). शाहिद आफरीदी ने यूट्यूब चैट के दौरान कहा, ‘देखिए सचिन तेंदुलकर अपने मुंह से तो नहीं कहेगा कि मैं डर रहा हूं, लेकिन अख्तर के कुछ ऐसे स्पेल्स रहे हैं जिसमें तेंदुलकर ही नहीं दुनिया के तमाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हिल गए थे.’
शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘जब आप मिड-ऑफ या कवर्स पर फील्डिंग करते हैं तो आप इसे देख सकते हैं. आपको बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज का पता चल जाता है. शोएब के ऐसे कुछ स्पेल थे जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन को बैकफुट पर धकेल दिया था.’
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित
शाहिद आफरीदी ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर को शोएब अख्तर (Sachin Tendulkar Scared To Face Shoaib Akhtar ) और सईद अजमल के सामने डर लगता था. हमेशा नहीं लेकिन कई स्पेल में शोएब अख्तर के सामने सचिन की टांगे कांपने लगी थीं.’आफरीदी ने कहा, ‘2011 वर्ल्ड कप में सचिन को सईद अजमल से भी डर लगा था. ये कोई बड़ी बात नहीं है. खिलाड़ियों के ऊपर कभी-कभी दबाव होता है और तब चीजें उनके लिए मुश्किल हो जाती हैं. ‘9 साल पहले आफरीदी ने अपनी किताब ने कहा था,
‘मैंने खुद देखा है. मैं स्केवर लेग पर खड़ा होता था. जब अख्तर गेंदबाजी करने आते थे तो सचिन के पांव कांपते थे.’ बता दें कि इससे पहले शाहिद आफरीदी ने कहा था कि क्रिकेट के मैदान पर उनकी टीम ने भारत को बहुत बार हराया है. उन्हें तो ठीक-ठाक मारा है हमने. इतना मारा है उन्हें कि मैच के बाद माफियां मांगी हैं उन्होंने.
10 पाक क्रिकेटर को कोरोना, इंग्लेंड दौरे पर ECB का बड़ा बयान
शाहिद आफरीदी ने कहा था कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता था. साल 1999 में भारत के खिलाफ चेन्नई में मैंने 141 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट मुझे भारत दौरे पर नहीं ले जा रही थी, लेकिन वसीम भाई ने मुझे सपोर्ट किया. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को बुरी तरह हराया है और मैच के बाद वे हमसे माफी मांगते थे.
इतना सब कहने वाले अफरीदी विश्वकप सहित तमाम वाकिये भूल गए जिनमे अभी तक भारत पाक पर अजेय है. साथ ही सचिन के वो छक्का भी भूल गए जो सचिन ने इतिहास में जड़ दिया है और आज भी ICC सहित तमाम क्रिकेट पंडित उसे विश्वकप का सर्वश्रेष्ठ शॉट मानते है . अफरीदी सहवाग की नसीहत भी भूल गए की बाप बाप होता है बेटा बेटा. अफरीदी को भारत की और से ठीक करने का जिम्मा गौतम गंभीर पर है देखते है वे इस बार क्या प्रतिक्रिया देते है.
भारतीय क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन हुआ वायरल, युवी को भुवी पसंद है
